आईआईटी रोपड़ ने बनाया पराबैंगनी कीटाणुनाशक विकिरण प्रौद्योगिकी से लैस ट्रंकखाद्य सामग्री, बैंक नोट, बाहर से आने वाली सामग्री को संक्रमण मुक्त बनाने का दावा
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रोपड़ ने पराबैंगनी कीटाणुनाशक विकिरण प्रौद्योगिकी से लैस संदूकनुमा एक उपकरण विकसित किया है. विकसित करने वाली टीम ने सलाह दी है कि इस ट्रंक को घर की दहलीज पर रखें. इसमें खाद्य सामग्री और बैंक नोट समेत बाहर से आने वाली हर सामग्री को डालकर संक्रमण मुक्त बना सकते है…
• DURGA PRASAD PANDEY