पेरिस स्थित फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की 'ग्रे' सूची से फरवरी 2020 तक बाहर निकलने के लिए पाकिस्तान बहुत हाथ-पैर मार रहा है. FATF आतंकी गतिविधियों को मिलने वाले धन पर पैनी नजर रखने वाला ग्लोबल वॉचडॉग है.
FATF की ओर से दिए गए एक्शन प्लान पर अमल अपनी तरफ से पाकिस्तान दिखाने की कोशिश कर रहा है. वहीं इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने पाकिस्तान को चेताया है कि अगर वो FATF को संतुष्ट करने में नाकाम रहा और 'काली' सूची में आ गया तो वो बहुत गंभीर आर्थिक संकट में फंस जाएगा.
- IMF की स्टाफ लेवल रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के FATF की काली सूची में जाने का बड़ा खतरा है. ऐसा होता है तो पाकिस्तान में बाहर से पूंजी के आने पर बुरा असर पड़ेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में पूंजी आना बंद हो जाएगा और बाहर से होने वाला निवेश भी धड़ाम हो जाएगा.