फिलीपींस में क्रिसमस पर तूफान ने दस्तक दी. 'फनफोन' तूफान ने फिलीपींस में भारी तबाही को अंजाम दिया है. तूफान की चपेट में आने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है.
कैथलिक बहुल देश में तूफान आने से लाखों लोगों के क्रिसमस का जश्न धरा का धरा रह गया. क्रिसमस के दौरान आए इस तूफान ने बुधवार तक विनाशकारी शक्ल ले ली थी. इस तूफान के कारण जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. फिलीपींस में तूफान फनफोन की चपेट में आने से 16 लोगों की मौत हो गई है.
फिलीपींस आपदा एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि मध्य फिलीपींस में 16 लोग मारे गए हैं. वहीं हजारों लोग इस तूफान के कारण फंस गए थे. उन्हें ऊंचाई पर बने राहत शिविरों पर ले जाया गया. इसके साथ ही तूफान के कारण मकान तबाह हो गए और बड़े-बड़े पेड़ भी धाराशायी हो गए.