दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Polls) की सरगर्मियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी मुद्दों को भुनाने में जुटी हैं. इन सबके बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को लेकर बीजेपी पर 'गंदी राजनीति' करने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'शाहीन बाग में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. भाजपा नहीं चाहती कि रास्ते खुलें. भाजपा गंदी राजनीति कर रही है. भाजपा के नेताओं को तुरंत शाहीन बाग (Shaheen Bagh) जाकर बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए.
केजरीवाल ने शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को लेकर BJP को घेरा तो कुमार विश्वास ने किया हमला, 'अमानती-गुंडे भेजकर बिठाओ तुम और...'