पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने धमकी दी है कि अगर भारत इस साल सितंबर 2020 में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा तो उनकी टीम 2021 में भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे.
आपको बता दें कि इस साल सितंबर में एशिया कप 2020 का आयोजन पाकिस्तान में होना है और बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी.
पाकिस्तान ने दी धमकी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO वसीम खान ने धमकी दी है कि अगर भारत एशिया कप खेलने के लिए नहीं आता है तो पाकिस्तान भी 2021 में भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेने से मना कर देगा.
यह माना जा रहा है कि एशिया कप के आयोजन स्थल में बदलाव हो सकता है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO वसीम खान ने इन खबरों को खारिज किया है.
ये भी पढ़ें- रिपब्लिक डे पर जीत का तोहफा दे सकती है टीम इंडिया, ऐसा रहा है रिकॉर्ड
आयोजन स्थल पर सस्पेंस
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) द्वारा टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने पर सहमत होने के बाद मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि पाकिस्तान ने सितंबर में होने वाले एशिया कप की मेजबानी के अधिकार बांग्लादेश को दे दिए हैं.