पुलवामा हमला: विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलने मांग उठी, BCCI ने कहा- सरकार का कहना मानेंगे

पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते फिर से सबसे बुरे दौर में पहुंच गए हैं. पाकिस्तान युद्ध का उन्माद फैला रहा है. भारत संयम बरते हुए हैं लेकिन इस सबका असर देखिए कहां जा रहा है. जून में इंग्लैंड में विश्व कप होना है लेकिन अभी से मांग हो रही है कि भारत पाकिस्तान से न खेले. जून का मतलब समझ रहे हैं आप.


 


अगर समय से चुनाव हुए तो जून में नई सरकार होगा जिसे फैसला ऐन वक्त पर फैसला लेना होगा कि पाकिस्तान से खेलना है या नहीं लेकिन उससे पहले क्रिकेटर और सरकार के भीतर से आवाज उठ रही है कि पाकिस्तान से मत खेलो. अब इसमें टिवस्ट हुआ है कि आईसीसी सीईओ डेव रिचर्डसन ने विश्व कप कार्यक्रम में बदलाव करने से मना कर दिया है.


 


पाकिस्तान से क्रिकेट पर किसने क्या कहा?
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद विश्व कप में भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं कराने की मांग की है. रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि बंदूक के साथ मैच और गीत संगीत नहीं हो सकता. वहीं आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ल ने कहा है कि अगर सरकार रोक लगाएगी तो भारत विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा.


 


पूर्व क्रिकेटर और यूपी कैबिनेट में मंत्री चेतन चौहान ने कहा है कि विश्व कप एक अंतर्राष्ट्रीय आयोजन है, जिसका आयोजन आईसीसी करता है. उन्होंने कहा है कि देश जरूरी है लेकिन अगर तीसरे देश में मैच होता है तो उस पर आईसीसी ही नियम तय करती है. वर्ल्ड कप जैसे टूर्नमेंट में पाकिस्तान का बहिष्कार करना आसान नहीं है. बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं हो सकते, भारत को पाकिस्तान से विश्वकप में नहीं खेलना चाहिए.


 


भारत ना खेले तो क्या होगा?
किसी देश के लिए यह तय करना कि वो क्रिकेट विश्वकप में नहीं खेलेगा इतना आसान नहीं होता है. बीसीसीआई में फिलहाल कोई अधिकारी नहीं है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट की ओर बनाई गई प्रशासक समिति है. इसमें विनोद राय और डायना एडुल्जी हैं. इन दोनों मत भी इस मुद्दे पर अलग अलग है. इसीलिए सरकार के पूछा जाएगा कि भारत लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेले या ना खेले.


 


बता दें कि अगर भारत विरोध के तौर पर पाकिस्तान के साथ नहीं खेलता है तो इसका नुकसान भारत को ही होगा. इससे भारत के दो प्वाइंट चले जाएंगे और कुछ जुर्माना भी लगेगा. आगे क्वालिफाई करने के चांस भी कम हो सकते हैं. फिलहाल चार महीने का वक्त है इसलिए कुछ भी फैसला हो सकता है. लेकिन अगर भारत सरकार बीसीसीआई को मना करती है तो फिर मैच नहीं होगा.


 


आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का शेड्यूल
30 मई 2019 को विश्व कप का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होना है, 14 जुलाई 2019 को फाइनल मैच होगा. इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैनचेस्टर में खेला जाएगा मुकाबला