उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से चाकूबाजी का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. वीडियो में सरेआम एक शख्स के पीछे गैंगस्टर का भाई चाकू लेकर दौड़ता दिखा और आसपास खड़े लोग वीडियो बनाते दिखे.
इस दौरान बदमाश ने एक युवक पर चाकू से कई हमले किए. यह घटना गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के पसोंडा इलाके की है.
पीड़ित का नाम आजाद बताया गया. वह पसोंडा इलाके में ही रहता है. आरोप है कि उस पर इलाके के रहने वाले एक गैंगस्टर के भाई ने हमला किया है. आरोपी का नाम आरिफ भिंडी बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वीडियो में आरोपी भीड़ के बीच आजाद नाम के युवक पर चाकू से हमला किया. लेकिन कैसे भी आजाद ने भाग कर अपनी जान बचाई.
म्यूजिक टीचर ने 3 साल तक किया नाबालिग का शोषण, US से लौटकर पीड़िता ने कराई गिराफ्तारी
वायरल हो रहा वीडियो जनवरी महीने का है, जो अब सामने आया है. अस्पताल में इलाज के बाद आजाद घर वापस लौट आए हैं. लेकिन वो काफी ज्यादा डरे हुए हैं. उन्हें इस बात का डर है कि आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है. ऐसे में वो दोबारा हमला कर सकता है.